रविवार, 5 अक्तूबर 2008
अमेरिका, अमेरिका क्यों है?
वैसे तो सब जानते ही हैं कि अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र है. परन्तु कम ही लोग इस पर शायद गौर फरमाते होंगे कि ऐसा क्यों है? मेरा विचार है कि इसका सबसे अहम् कारण है उनकी अप्रवास योजना. यह देश प्रारम्भ से ही इस बात में विश्वास करता आया है कि किसी भी सफलता के पीछे हाथ होता है काबिल लोगो का. अगर अमेरिका कि नज़र में कोई काबिल है तो उसके लिए वहां का कानून आडे आने के बजाये समर्थन करता है. इसी वजह से यहाँ पे आप हर क्षेत्र के बेहतरीन फनकारों को पाएंगे. उनके जैसी अप्रवास योजना दुनिया में किसी देश में नही पाई जाती. मेरी नज़र में यही एक कारण सबसे बड़ा अन्तर है आज के अमेरिका में और पुराने समय के ब्रितानिया में जब ब्रितानिया का दुनिया पर एक छत्र राज था. जहाँ आज भी अमेरिका नया सिखने कि जिज्ञासा एक छोटे बच्चे कि तरह रखता है ब्रितानिया अपने गुरुर के बोझ में दब के रह गया. अभी अमेरिका में मंदी जा जबरदस्त दौर चल रहा है और लोग तो इस देश कि चिता कि बात भी करने लगे हैं. हालाँकि मेरा मानना है इस मंदी के उपरांत ये लचीला देश और भी ताक़तवर बनकर उभरेगा, और साथ ही उपजेंगी नई दिशाएं नई टेक्नोलॉजी में. यद्यपि इस देश कि कई नीतिया दूसरे देशो कि नज़रों में सही न हो लेकिन अपने देशवासियों के लिए तो वे स्वर्ग से कम नही. मैं यहाँ जिस बात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ वो है यहाँ के बच्चो का यहाँ के समाज में ओहदा. अमेरिका अपने बच्चो के सामने नतमस्तक हो जाता है. यहाँ सबसे कड़े कानून हैं बच्चे सम्बन्धी जुर्म के खिलाफ. जैसे चाँद कि खूबसूरती पे भी दाग है, वैसे ही यहाँ भी कुछ परेशानियाँ हैं - उन पर लेख कभी बाद में.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
अच्छा आलेख.
अच्छा लेख, अप्रवासी योजना के अलावा भी कई कारण है जैसे कि निचले स्तर पर भ्रष्टाचार ना होना, सामाजिक जीवन का अनुशासन, सही मायनों में लोकतंत्र का होना आदि।
सही सा लिखा है!
एक टिप्पणी भेजें